हीरो होंडा स्प्लेंडर
भारत में जब भी अच्छे माइलेज वाली बाइक की बात आती है तो हीरो होंडा की स्प्लेंडर का नाम सबसे पहले आता
इस बाइक में भारतीय मार्केट में कब कदम रखा जब भारत में ऐसी बाइक की जरूरत थी जो कम पेट्रोल में ज्यादा से ज्यादा दूरी तय कर सके तभी हीरो होंडा कंपनी ने लॉन्च की अपनी माइलेज वाली बाइक स्प्लेंडर
- यह बाइक आम लोगों के लिए परिवहन का सबसे बढ़िया माध्यम साबित हुई इसके साधारण लुक ने लोगों को खासा आकर्षित किया उसी का परिणाम रहा कि आज भी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है
- साल 1994 में भारत की हीरो और जापान की होंडा कंपनी ने मिलकर स्प्लेंडर को लांच किया
- यह 197 सीसी इंजन वाली बाइक है
- इस बाइक को जब मार्केट में लॉन्च किया गया तभी मार्केट में बजाज और काइनेटिक का कब्जा था
- भारत में एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च हो रही थी पर कीमत सभी की ज्यादा होने के कारण आम आदमी उन Bikes को नहीं खरीद सकता था
- ऐसे में हीरो और होंडा ने मिलकर लॉन्च की अपनी शानदार जानदार बाइक स्प्लेंडर इसकी कीमत बाकी बाइक की तुलना में कम थी लिहाजा यह आम लोगों के लिए बेहतर रूप में सामने आने लगी
- कम कीमत के साथ स्प्लेंडर ने लोगों को अच्छा माइलेज भी दिया जिसके कारण यह भारत में बहुत ही प्रसिद्ध हुई
- आइए अब हम इसके लुक के बारे में चर्चा करते हैं
- इसका साधारण लोग इस को खास बनाती है इसलिए लोगों में इसके प्रति अधिक प्यार जागृत हुआ
- इसकी बनावट इस बाइक की सीट एकदम ही लचकदार दमदार एवं 2 लोगों के लिए बैठने वाली सीट लगाया गया था अन्य बाइक की तुलना में यह काफी आरामदायक साबित हुई
- एक समय ऐसा आया कि हर घर में यह शान बनने लगी सभी जगह इस बाइक का जादू छा गया
- कंपनी ने स्प्लेंडर को एक आइकोनिक बाइक के रूप में प्रस्तुत किया
- बढ़ती लोकप्रियता ने लोगों को उम्मीद बढ़ा दिया जिसका कंपनी ने पूरा ध्यान रखा कंपनी ने स्प्लेंडर के मॉडल पर समय समय के अनुसार बदलाव भी किया जिसके कारण यह बाइक हमेशा मार्केट में बनी रही
- यह बाइक एक हल्की होने के साथ-साथ मजबूत भी है यही कारण बनी कि शहरों में नहीं बल्कि गांवों के इलाकों में भी स्प्लेंडर को खूब पसंद किया जाने लगा

HERO HONDA
स्प्लेंडर की खासियत यह रही कि गांव के कच्चे रास्तों पर भी यह आसानी से चल सकती थी इसमें पेट्रोल भी कम लगता है इसलिए यह बाइक आम लोगों के लिए परिवहन का एक सस्ता माध्यम है हीरो होंडा स्प्लेंडर के शानदार सफर में मॉडल निकालें जिन्होंने इस बाइक को बुलंदियों पर पहुंचाया यह बाइक मध्यम परिवारों के लिए शानदार साबित हुई और भारत के इतिहास में इसने एक अलग ही पहचान बना लिया


Thanks for information
ReplyDelete