टॉपर मनीष कुमार महतो
दसवीं परीक्षा के आज घोषित परिणाम में झारखंड टाॅपर हुए मनीष केटियार समेत तमाम छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने बुधवार को मैट्रिक का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। 490 अंक के साथ स्टेट टॉपर बने आरईएस हाईस्कूल नेतरहाट के मनीष कुमार कटियार। मनीष साहिबगंज जिले राजमहल प्रखंड दरला गांव के रहने वाले हैं और उनके पिता किसान हैं। मनीष आगे प्रशासनिक सेवा में जाने की तैयारी करना चाहते हैं।
मनीष बताते हैं कि पिता देवाशीक भारती उर्फ केदार महतो जी और मां एवं पूरा परिवार किसान हैं । माता पिता कड़ी मेहनत से खेती करते हैं साथ ही समाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय हैं। मेरे पिता समाजिक गतिविधियों में भी काफी सक्रिय रहते हैं वे वर्तमान में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हैं। मैं पढ़ाई के बाद खाली समय में पिता का हाथ बंटाता हूं। परीक्षा की तैयारी में मनीष ने गंभीर होकर पढ़ाई की जिसका परिणाम आज स्टेट टाॅपर के रुप में मिला। दो भाई और बहन में सबसे बड़े हैं। बहन नौवीं में पढ़ाई कर रही है।
मनीष ने कहा कि मेरा रिजल्ट सातवीं व आठवीं क्लास में काफी अच्छा रहा था। पहले या दूसरे स्थान पर ही मैं रहता था। पर नौवीं में उनका स्थान नीचे हो गया था। इसके बाद मनीष ने दसवीं में ठीक से पढ़ाई की।
मनीष ने बताया, तीन माह पहले से तैयारी में पूरी तरह से जुट गया था। मैथ व साइंस पहले से अच्छा था। सोशल साइंस व संस्कृत पर ज्यादा ध्यान दिया। मैंने कोई रूटीन नहीं बनाया पर समय पर पढ़ाई जरूर करता था। एग्जाम के बाद ऐसा जरूर लगा था कि टॉप 10 में मेरा नाम शामिल हो सकता है। पर यह विश्वास नहीं था कि मैं ही झारखंड का टॉपर बनूंगा। आगे इंटर की पढ़ाई भी वो नेतरहाट से करना चाहते हैं।




Congratulations bro
ReplyDeleteशाबाश भाई
ReplyDeleteCongratulations Bhai
ReplyDelete