HERO HF DELUXE
HF Deluxe बाइक के बारे में :
एचएफ डीलक्स बाइक हीरो की जान मानी जाती है इस बाइक को पहचान की मोहताज नहीं है चाहे सामने गड्ढे हो या चाहे कीचड़ हो यह बाइक आसानी से चलाया जा सकता है और तो और यह बाइक माइलेज भी दमदार देती है ।
HF Deluxe बाइक कब आई थी ?
हीरो HF DELUXE को 2013-2017 के दशक में मार्केट में लाया था तथा HF DELUXE BS-VI मॉडल यह बाइक 2020 में मार्केट में उतारा गया था ।
बदलाव
शुरवाती में इस मोटरसाइकिल के पहिए यानी की जो रिन होता है उस पर स्पॉक लगा रहता था फिर 2017 के बाद इस बाइक में हीरो ने कुछ बदलाव किया और BS-IV को मार्केट में उतारा जिसमें की एलॉय व्हील , डिस्क ब्रेक मिलने लगा यह काफी ग्राहक को लुभाया और मन मोह लिया और हीरो की सेलिंग काफी ज्यादा होने लगी ।
उसके बाद हीरो ने 2020 में BS-IV मॉडल को बाजार में उतारा जिसमें की रिजप लगने वाला सिस्टम को हटा दिया यानी की जबतक बाइक चल रही है तो चल रही है पिछले मॉडल में ये सुविधा थी की जैसे तेल कम होने लगा तो नोटिफिकेशन आपको मिल जाती थी की अब तेल का कुछ हिस्सा ही बचा है और तेल ग्राहक भरवा लेते थे परंतु इसमें वैसे जानकारी नहीं मिल पाती और इसमें तो आपको 2लीटर तेल कमसे कम टंकी में रखना ही पड़ेगा ।
इस बाइक को कौन ले सकते हैं ?
यह बाइक हीरो ने सबके लिए बनाया है यानी की सभी वर्ग के लोग अमीर गरीब मध्यम वर्ग इस बाइक को कोई भी ले सकते हैं । क्युकी इस बाइक की कीमत की शुरवात मात्र 50000रुपया रखा गया था हालांकि महंगाई और समय बदलता गया बाइक में भी बहुत सारी बदलाव आई नए नए फीचर एड किया गया जिस कारण से बाइक की कीमत अभी के समय यानी 2023 में 60000रुपए के आसपास हो गई है हालांकि इस बाइक में माइलेज 60 से ऊपर की है जिससे की हर वर्ग के लोग इस बाइक को पसंद करते है और कहरीदते है ।
इस बाइक से आप मार्केट से कई तरह के समान ले जा सकते है क्युकी इस बाइक का जो सीट का साइज है वो काफी बड़ा है बाकी बाइक की तुलना में और यह सीट काफी आराम दायक भी जिससे की बूढ़े बुजुर्ग भी इस बाइक को चला सकते है।


