YAMAHA RX-100
आज भारत में तमाम बाइक्स मौजूद है कुछ अच्छी और कुछ बेहतरीन कुछ कम कीमत की और कुछ लाखों में लेकिन इन सभी के प्रति लोगों की दीवानगी इतनी नहीं है जो कि कभी यामाहा RX-100 के लिए हुआ करती थी l
यामाहा आर एक्स हंड्रेड एक ऐसी बाइक है जिस की लोकप्रियता गुजरते दिन के साथ बड़ी है बाइक्स के मौजूदा प्रतियां स्पर्धा के बावजूद आज भी RX-100 जैसी कोई भी बाइक बाजार में मौजूद नहीं है
- इसके कारण इसका शक्तिशाली इंजन और कम दाम कम वजन इसे हल्की और कुर्ती भी बनाती है मैं अपने जमाने में वेटिंग के दीवानों से लेकर कॉलेज के लड़कों तक सभी की फेवरेट रही
- आपने भी कभी न कभी यह बाइक जरूर देखी होगी एवं चलाई भी होगी और हो सकता है आप में से पूछ के पास तो यह बाइक मौजूद भी होगी
- ऐसे में आइए एक बार दोबारा से यामाहा आर एक्स हंड्रेड के इतिहास का वर्णन करते हैं जब जापान की अग्रणी कंपनी ने यामाहा आरएक्स 350 के इतिहास पर वर्णन करते हैं -
- बात सन 1973 ई० की है जाब जापान की अग्रणी पाइप कंपनी ने YAMAHA RD-350 के नामसे एक बाइक बाजार में उतारी स्पोर्ट्स खासकर रेसिंग के दीवानों के लिए बनी l
- इस मोटरसाइकिल ने आगे की और डिस्क ब्रैक दिए थे , बहरहाल २ स्ट्रोक वाली इस बाइक ने आते ही बाजार में तहलका मचा दिया अपनी सफलता को देखते हुए YAMAHA ने राजदूत -350 के नाम से RD-350 का भारतीय बाजार में पेश कर दिया यह बाइक भारत में सुपर हिट रही इस बाजुड़े इखासकर ग्करामीण परिवेश से ने आम लोगों को अपनी तरफ बहुत आकर्षित किया , राजदूत की सफलता के बाद YAMAHA ने RX-100 के रूप में एक और शानदार बाइक को लोंच किया जल्द ही इसने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बना ली l
- इस बाइक का उत्पादन सन 1985 में शुरू हुआ जब पहली बार जापान ने 5000 बाइक को भारत की बाजरों में बिक्री के लिए लाया गया l
- अपनी लोंचिंग के बाद से ही अविश्वनीय प्रदर्शन और आराम दायक हेंडलिंग के आलावा बाइक लोगो के भरोसे को जितने में भी कामयाब रही , YAMAHA RX-100 बाइक ने लोगो के दिलो पर राज किया यह सच में रेसिंग के लिए प्रेरित करने वाली बाइक थी उस समय जब दो चक्का बाजार में चुनिन्दा बाइक मौजूद थी ऐसे समय में रेसिंग के दीवानों ने जमकर इस रोमांचक बाइक का मजा उठाया इस्मने 98 CC का 2 स्ट्रोक एयर कूल सिंगल सिलेंडर इंजन लगा था जो इस बाइक को 7500 RPM के साथ 11 BHP की ताकत देता था वही इसका वजन मात्र 98 KG ही था l
- अपने दमदार इंजन की बदौलत 4 स्पीड गियर बॉक्स वाली YAMAHA RX-100, 100KM/H की रफ़्तार के साथ चलती है l
- माना जाता है की इसका हल्का वजन इसे रोकेट की तरह से उड़ाता था ऐसे में इसे एक नया नाम मिला पॉकेट रोकेट इस का कहना कोई युक्ति नहि की याग बाइक सिर्फ दौडती ही नहीं सडको पर उडती भी थी
- YAMAHA RX-100 की टॉप स्पीड जाती है पर इसे ज्यादा देर तक उस स्पीड पे चलाया नहीं जाता , इसका हल्का वजन और बॉडी इसके संतुलन को बिगाड़ सकती है , एक और जहाँ इसकी स्पीड रेसिंग के दीवानों को अपना कायल बनती थी वहीँ इसके कारण चेन स्नेकर को भी बढ़ावा मिला था , ये एक संयोगी था , फुतिली स्पीड वाली ये बाइक गलत कार्यों की पहचान बनी YAMAHA RX-100 की शुरवाती कीमत 19764 रु थी आज के दौर में लगभग 60000 रु तक पहुँच जाती हैं
- शुरुवात ने यह तिन रंगों में १ लाल , 2 मोर पंखी नीली तथा ३ काले रंग में उपलब्ध थी इसके बाद कोई और रंग में भी इसकी बिक्री हुयी l
- YAMAHA RX-100 एक लौती ऐसी बाइक थी जिसने 1985 से लेकर 1996 तक भारतीय सड़कों पर राज किया फिर समय बदला और ये कानून के फेर में फंस गया इस कारण इसका उत्पादन बंद करना पड़ा l


Very nice bhaiya ji
ReplyDeleteNice... Radhe bhai..
ReplyDelete