मोटर साईकिल का आविष्कार ( Invention of Motorcycle )
![]() |
| DEMLAR_RITVEGAN |
मोटरसाइकिल
मोटर साइकिल को मोटर बाइक भी कहा जाता है इसकी डिजाइन साइकिल को देखकर ही बनाया गया था
मोटरसाइकिल अभी इतना पॉपुलर हो चुका है की अभी प्रत्येक घरों में एक मोटरसाइकिल मिल ही जाएगी क्योंकि आजकल लोगों के पास समय की कमी होती है एवं काम के लिए जाने हेतु मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते हैं पर अभी के दौर में मोटर बाइक शौख से भी रखा जाता है जिस कारण सबसे अधिक यही बिकती है इसकी कीमत भी कम है l
![]() |
| Demlar Ritvegan |
आइए हम मोटरसाइकिल के अविष्कार के बारे में जाने
प्रथम :- सायकिल का आविष्कार सन 1955 ईस्वी में जर्मनी के आविष्कारक गार्डिक देमब्लर और विलियम बैक ने पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिल बनाया था जो कि पेट्रोल
से चलती है जिसका नाम डेमलर रिटवेगन रखा गया था
दूसरा :- इसके बाद सन 1884 ईस्वी में एडवर्ड बटलर ने लंदन स्टैनली
साइकिल शो में तीन पहिए का डिजाइन प्रस्तुत किया था
तीसरा :- फिर सन 1888 ईस्वी में मेरी वेदर ने फायर इंजन कंपनी ने तीन पहिये वाली वाहन को बनाया था जिसमें 1.6 हॉर्स पावर एवं 600CC, फ्लैग जुड़वा कर फोर स्ट्रोक द्वारा संचालित किया गया था
इसके नुकसान
इनकी कीमत में कमी होने के कारण ज्यादा से ज्यादा बिकने लगी ज्यादा खरीदारी के वजह से प्रदूषण में बढ़ोतरी होने लगी क्योंकि यह पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिल की
लाभ
सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नियम लागू किया एवं मोटरसाइकिलों में बी एस 3
इंजन की जगह bs4 इंजन लगवाया जिस वजह से तेल की मात्रा कम खपत होने लगी प्रदूषण
में गिरावट हुई
कम समय में अधिक दूरी तय करने के लिए मोटरसाइकिल एक अच्छी सुविधा है
कार्य करने जाने हेतु मोटरसाइकिल अभी के समय में बहुत अच्छी सुविधा है
पहले साइकिल में बल लगता था लेकिन अभी के समय में मोटरसाइकिल होने के कारण परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है



nice knowledge bro
ReplyDelete