⏮Bajaj M80⏭
 |
| Bajaj M80 |
बजाज एमिटी एक टू व्हीलर वाहन है या वाहन परिवहन साधन का एक अच्छा साधन है
 |
| Speed |
इसकी शुरुआत
सन 1980 और 1990 का दशक भारतीयों के लिए एक सुनहरे समय के रूप में आया भारतीय अर्थव्यवस्था के साथ-साथ भारतीय बाजारों में भी विकास की राह पकड़ी इसी विकास के दौर में बजाज के कंपनी ने एमिटी नामक एक मोपेड को भारतीय बाजार में लांच किया या मोपेड आम लोगों के सवारी का साथी बना शुरुआती दौर में इसे सभी वर्गों के लोगों ने काफी पसंद किया मोपेड की दुनिया का यह बहुत ही प्रसिद्ध व प्रभावशाली उत्पाद था बजाज m80 मुपेड को भारतीय ने खूब प्यार दिया
लॉन्चिंग
1980 के दशक भारत में एक मोपेड बजाज एमिटी को लांच किया गया
किसके लिए बनाई गई थी
या मोपेड मध्यम वर्ग और खासकर किसानों के लिए बनाई गई थी या मोटर परिवहन का एक सस्ता एवं अच्छा माध्यम था इस मोपेड को गांव की परिस्थितियों के अनुसार बनाया गया था बजाज m80 एक मजबूत मोटर्स थी जो गांव की कठिन रास्तों से भी मदमस्त होकर चला करती थी
बजाज एमिटी मजबूत एवं सस्ती मोवेट के रूप में सामने आई थी जिसको भारतीय लोगों द्वारा बहुत प्यार मिला
इसकी खासियत
74 सीसी इंजन वाली या मोबेट बजाज की अच्छी इंजीनियरिंग कही जा सकती है
भारत में इसकी चर्चा
- इसको भारत में काफी पसंद किया गया और लोगों ने इसे हाथों हाथ लिया इसकी सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 1986 में अपनी लॉन्चिंग के बाद पूरे 15 सालों तक इसका उत्पादन पूरे जोर-शोर से हुआ
- मुख्य विशेषताएं डिजाइन एवं बनावट
- आकर्षण डिजाइन और हल्का वजन बजाज एमिटी की मुख्य विशेषता रही है भारत में आने के साथ ही इस मोबेट को मालिक ने नहीं के बराबर खर्चा किया
- इसकी रखरखाव लागत भी बहुत कम थी
- इसके सवारी का आनंद भी आरामदायक था
- इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल ग्रामीण परिवेश के लोगों ने किया जो उबड़ खाबड़ रास्तों से होते हुए इसकी सवारी कर आसानी से अपने गांव पहुंच जाया करते थे
इसमें बदलाव
 |
| Raftaar |
- बदलते परिवेश के साथ बजाज ma390 मोपेड में बदलाव आया
- कंपनी ने इसमें फोर स्ट्रोक एयर कूलर इंजन का इस्तेमाल करते हुए कुछ यांत्रिक घटकों को भी अपग्रेड किया
- इसके फ्रंट में हाइड्रोलिक लॉक आब्जर्वर और लीडिंग सस्पेंशन और बियर में वेरिएबल रेड सस्पेंशन का इस्तेमाल किया जा सकता था
- समय के साथ कंपनी ने और भी बदलाव किए
- अब इसमें पहले से आराम दायक शीट का इस्तेमाल किया गया
- इसके पहले सड़क से चिपक कर चलते थे साथ ही इसका ब्रेक सिस्टम और एंड सुरक्षा सुविधाएं भी शानदार और सुरक्षित सवारी का आश्वासन देती थी
बाजार ने मध्यम वर्ग के लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यह बनाया गया बजाज एमिटी लोगों के सफर में उसका सबसे अच्छा साथी बना
अभी वर्तमान में इसका प्रोडक्शन बंद है लेकिन लोगों को आज भी इस तरह के किफायती मोबेट का इंतजार है
Bahut Badhiya
ReplyDelete