VO MPR
Village Organisation
Web results
Monthly Progress Report
Music in this video
Song
Everdream-12577
Artist
Epic Soul Factory
Album
Content ID
Licensed to YouTube by
AdRev for Rights Holder; Abramus Digital, UNIAO BRASILEIRA DE EDITORAS DE MUSICA - UBEM, LatinAutor, LatinAutor - Warner Chappell, Warner Chappell, AdRev Publishing, and 10 Music Rights Societies
ग्राम संगठन का मासिक प्रतिवेदन रिपोर्ट (VO MPR)(Village Organization_Monthly Progress Report) इस प्रतिवेदन में आजीविका के सखी मंडल दीदी का समूह जो की ग्राम संगठन में जुडी है उन सभी समूहों का लेखा जोखा का हिसाब इस VO MPR सॉफ्टवेर की मदद से स्वलेखा में अपडेट किया जाता है l
ग्राम संगठन क्या है ?
ग्राम संगठन एक ऐसा संगठन है जिसमें कम से कम 5 आजीविका की समूह एंव ज्यादा से ज्यादा 20 आजीविका सखी मंडल के समूह जुड़ कर बनाया गया एक संगठन है जिसका नाम महिला आजीविका ग्राम संगठन रखा जाता है
ग्राम संगठन आखिर बनता कैसे है ?
ग्राम संगठन बनाने के लिए आजीविका JSLPS के द्वारा एक ड्राइव चलाया जाता है जिसमें कुछ दीदी दुसरे जिले से आती है ओर ग्राम संगठन करती है
ग्राम संगठन बनने से पहले समूहों में जितने भी अध्यक्ष , सचिव तथा कोषाध्यक्ष होती है उन सभी को को बुलाया जाता है फिर आम सभा किया जाता है जिस आम सभा में सभी दीदियाँ अपनी अपनी राय रखती है की किस दीदी को कौन सा पद दिया जाए ताकि ग्राम संगठन का कार्य भली भाति कर सके इसलिए सभी दीदी सोच समझकर निर्णय लेकर आपस में कोई तेज तर्रार दीदीयों का नाम चयन करती है जो ग्राम संगठन की जिम्मेदारी संभाल पाए
आम सभा के जरिये ग्राम संगठन के अध्यक्ष सचिव एंव कोषाध्यक्ष का चुनाव किया जाता है जिसे प्रस्ताव पुस्तिका में दीदियों के द्वारा लिखा जाता है ताकि सभी को पता चले की ये जो चुनाव हुआ है सभी दीदियों की सर्वसममिति से हुआ है जिसमें उपस्थित सभी दीदियो का हस्ताक्षर लिया जाता है
ग्राम संगठन में खाताबही का चुनाव ?
ग्राम संगठन में कैसे होता है खाताबही का चुनाव हालाकि इस पद का चुनाव भी ग्राम संगठन के अध्यक्ष सचिव एंव कोषाध्यक्ष के साथ उसमे जुडी सभी दीदियों के द्वारा सर्वसम्मिति से की जाती है जिसका प्रस्ताव भी लिखा जाता है इसमें खाताबही उसे भी रखा जा सकता है जो की समूह में जुडी ना हो वो भी अगर उस ग्राम संगठन में कोई ऐसी शिक्षित दीदी ना मिले जो की सभी तरह के रजिस्टर को ना लिख सके तो इस स्थिति में उस ग्राम संगठन से जुडी कोई दीदी की बेटी को चुना जाता है जो कार्य कर सके l

Very nice 👌👌👌👌👌
ReplyDeleteTHANK YOU
DeleteTHANK YOU
ReplyDelete